जैसलमेर. दुनिया भर में कोरोना को लेकर मच रहे भय के माहौल के बीच कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देशवासियों से कई अपील किए है. जिसके बाद देशभर में जागरूकता को लेकर लोगों अलग-अलग तरीके से अभियान चला रहें है, जहां लोगों ने घरों से बाहर निकलना कम कर दिया है, वहीं बाजारों में भी कई दुकानें बंद है. लोग आवश्यक कार्यों के लिये ही घरों से बाहर निकल रहे है.
ऐसें में पर्यटन नगरी जैसलमेर का विश्व प्रसिद्ध सोनार किला, जो देश का एकमात्र रहवासी किला है. वहां के लोगों ने भी किले में स्थित सभी दुकानों और होटलों को बंद करने का निर्णय लिया है. आगामी आदेशों तक किसी भी सैलानी को किले में न तो ठहराया जायेगा और न ही किसी सैलानी को किले में प्रवेश दिया जायेगा. सोनार किले के कुछ जागरूक युवाओं ने सांकेतिक रूप से किले के दरवाजे को बंद कर अपील जारी की है कि, कोरोना से वायरस के संक्रमण के खिलाफ जहां दुनियाभर के लोग लड़ रहे है. देश के प्रधानमंत्री को बोलना पड़ रहा है, ऐसे में एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते प्रधानमंत्री की बातों का पालन करेंगें.
ये पढ़ेंःCOVID-19 : राजस्थान में Corona से पहली मौत, इटली निवासी था मृतक