जैसलमेर (पोकरण).यदि हौसले बुलंद हो तो इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है, उसके आगे सभी विकट परिस्थितियां भी छोटी पड़ जाती है. ऐसा ही जोश और जज्बा है पंजाब के होशियारपुर जिले के देहाना ग्राम निवासी बलदेव सिंह का. बलदेव ने इसी जोश और जज्बे के बूते 15 साल की उम्र में साइकिल पर धार्मिक स्थलों की यात्राएं शुरू की थी. वहीं, आज 45 साल की उम्र में वो 30 सालों से लगातार धार्मिक यात्राएं कर रहे हैं. इन 30 सालों में वे 3 लाख किलोमीटर की यात्रा साइकिल से कर चुके हैं.
इस यात्रा में वे धार्मिक स्थलों के दर्शन करते हैं और गुरुद्वारों में अरदास करते हैं. इस बार उन्होंने अपनी यात्रा श्रीनगर से शुरू की है. वे इसके बाद लुधियाना, अमृतसर, पीलीबंगा, हनुमानगढ़ और बीकानेर होते हुए रामदेवरा पहुंचे. वहीं, रामदेवरा में उन्होंने बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर देश में खुशहाली की कामना की. इसके बाद वे आगे गुजरात की द्वारिका स्थित द्वारकाधीश के दर्शन के लिए निकल गए. इस दौरान वे अन्य धार्मिक स्थलों के भी दर्शन करेंगे.