जैसलमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को विशेष विमान से जैसलमेर से जयपुर लौट आए हैं. वहीं इस दौरान CM गहलोत ने मीडिया से बात तो नहीं की लेकिन पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने दावा करते हुए कहा कि जब फ्लोर टेस्ट होगा तो सचिन पायलट गुट के 19 विधायकों में से भी कई विधायक उन्हें वोट देंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को होटल सूर्यगढ़ से जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे जयपुर के लिए विशेष विमान से जयपुर पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक संयम लोढ़ा और महेंद्र चौधरी भी राजधानी आए हैं.
यह भी पढ़ें.LIVE : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट, कई मंत्री भी हैं साथ
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने रविवार को जैसलमेर में होटल सूर्यगढ़ में विधायक दल की बैठक की थी. वहीं मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर सोमवार को मीडिया से बातचीत नहीं की. मुख्यमंत्री के काफिले से पहले उनकी अगुवाई करने के लिए कांग्रेस के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ भी सिविल एयरपोर्ट पहुंचे और मुख्यमंत्री के रवाना होने के बाद बाहर आकर मीडिया से रूबरू हुए. जाखड़ ने कहा कि हालांकि, वह रविवार को विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं थे लेकिन उसमें एक बात पर जरूर चर्चा हुई है कि कांग्रेस के पास बहुमत है.