जैसलमेर. पिछले कुछ दिनों से लगातार सीमावर्ती जिले जैसलमेर में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. इसी बारिश के चलते शहरी और ग्रामीण इलाकों में कई कच्चे मकान गिर कर धराशाई हो गए हैं. वहीं विश्व प्रसिद्ध सोनार दुर्ग के बुर्ज सहित शहर में कई ऐसे कच्चे मकान हैं, जो जर्जर अवस्था में हैं और कभी भी गिर सकते हैं. जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका है.
सोनार दुर्ग के कई बुर्जों सहित शहर के जर्जर मकानों का पिछले लंबे समय से मरम्मत या रखरखाव का काम नहीं हुआ है. वहीं किले का एक बुर्ज जो शिव मार्ग की तरफ है, वो भी पूरी तरह से जर्जर अवस्था में है और कभी भी गिर सकता है.
गौरतलब है कि शिव मार्ग पर कई बैंकों सहित अन्य प्रतिष्ठानों का संचालन होता है और दिन भर यहां लोगों की आवाजाही बनी रहती है. ऐसे में अगर यह दिन के समय क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर गिरा, तो यहां पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों के लिए जान की आफत बन सकती है.