राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पोकरण : लोहटा गांव के पास मृत मिलीं बेबलर चिड़ियाएं...बर्ड फ्लू की आशंका से मचा हड़कंप - Jaisalmer Pokaran special news

इलाके के लाठी, धोलिया, भादरिया, खेतोलाई सहित आसपास के क्षेत्रों में कई प्रजातियों के पशु पक्षी पाए जाते हैं. ऐसे में लोहटा गांव के पास बेबलर चिड़ियाओं का मृत पाया जाना चिंता का सबब है.

जैसलमेर लाठी क्षेत्र बेबलर चिड़िया मृत,  पोकरण लोहटा गांव बेबलर चिड़िया शव,  Pokaran Lohata Village Babbler Bird Cadaver,  Jaisalmer Sticks Area Babbler dead
मृत मिली बेबलर चिड़ियाएं

By

Published : Jan 13, 2021, 8:03 PM IST

पोकरण.लाठी क्षेत्र में मृत अवस्था में पक्षियों के शव मिलने का सिलसिला जारी है. लगातार क्षेत्र में मृत अवस्था में पक्षियों के शव मिलने से बर्ड फ्लू की आशंका के चलते लोग दहशत में है. बुधवार को भी लोहटा गांव के पास एक नलकूप पर मृत चिड़ियाएं मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

मृत मिली बेबलर चिड़ियाएं

बुधवार को लोहटा गांव के पास प्रेम चौधरी के नलकूप पर एक जगह पर मृत अवस्था में तीन बेबलर नामक चिड़ियाओं के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. गौरतलब है कि लाठी,धोलिया, भादरिया,खेतोलाई सहित आसपास के क्षेत्र में कई प्रजातियों के पशु पक्षी मिलते हैं. लोहटा गांव के पास एक पेड़ के नीचे बेबलर चिड़ियाओं के शव मिले. सूचना पर चिकित्सा विभाग के अधिकारी और वन्यजीव प्रेमी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें- जैसलमेर: भादरिया गांव के समीप जंगल में लगी आग से घास जलकर राख

चिकित्सा विभाग की ओर से मृत पक्षियों को अपने कब्जे में लिया गया है. चिकित्सा विभाग लाठी पशु चिकित्सालय से चिकित्सा प्रभारी जीतराम गुर्जर,सोढाकोर पशुचिकित्सालय से कुलदीप नामा ने मौके पर पहुंचकर नलकूप पर सर्च अभियान चलाया. इस दौरान उन्हें तीन बेबलर नामक पक्षियों के शव मृत हालात में मिले. मृत पक्षियों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details