पोकरण.लाठी क्षेत्र में मृत अवस्था में पक्षियों के शव मिलने का सिलसिला जारी है. लगातार क्षेत्र में मृत अवस्था में पक्षियों के शव मिलने से बर्ड फ्लू की आशंका के चलते लोग दहशत में है. बुधवार को भी लोहटा गांव के पास एक नलकूप पर मृत चिड़ियाएं मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
बुधवार को लोहटा गांव के पास प्रेम चौधरी के नलकूप पर एक जगह पर मृत अवस्था में तीन बेबलर नामक चिड़ियाओं के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. गौरतलब है कि लाठी,धोलिया, भादरिया,खेतोलाई सहित आसपास के क्षेत्र में कई प्रजातियों के पशु पक्षी मिलते हैं. लोहटा गांव के पास एक पेड़ के नीचे बेबलर चिड़ियाओं के शव मिले. सूचना पर चिकित्सा विभाग के अधिकारी और वन्यजीव प्रेमी मौके पर पहुंचे.