पोकरण (जैसलमेर).होली के पावन अवसर पर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए पुष्कर से आए श्रद्धालुओं की ओर से बाबा रामदेव समाधि स्थल को विशेष रुप से श्रंगारित किया गया.
होली के अवसर पर फूलों से सजाया गया बाबा रामदेव समाधि स्थल समाधि स्थल सहित पूरे परिसर में विविध प्रकार के 5 क्विंटल से अधिक फूलों से बाबा की समाधि परिसर को श्रंगारित किया. 2 दिनों से फूलों के दक्ष कारीगरों की ओर से 500 किलो से अधिक फूलों से बाबा रामदेव समाधि स्थल को श्रंगारित किया.
रविवार को बाबा रामदेव का समाधि स्थल परिसर फूलों की भीनी भीनी खुशबू से महकने लगा. होली के अवसर पर दूरदराज स्थानों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सपरिवार रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के साथ ही देश परदेश में अमन चैन व खुशहाली की कामना को लेकर विशेष रूप से पूजा अर्चना की.
पढ़ें-जानिए...क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, बन रहे कौन-कौन से शुभ योग
बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए सभी माकूल प्रबंध किए गए. कोविड-19 को देखते हुए समाधि स्थल के अंदर बिना मास्क वालों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और सोशल डिस्टेंस रखकर श्रद्धालु बाबा की समाधि के दर्शन कर रहे हैं.