पोकरण (जैसलमेर). लोकदेवता बाबा रामदेव की भादवा की 636वीं बीज (प्राकट्य दिवस) गुरुवार को अलसुबह समाधि पर हुई. विधिवत तरीके से बाबा रामदेव की अभिषेक और मंगला आरती की गई. गादीपति राव भोमसिंह तंवर और रामदेवरा सरपंच समंदरसिंह तंवर मंगला आरती में पहुंचे.
रामदेव बाबा की समाधि पर एसएचओ दलपतसिंह चौधरी ने बाबा रामदेव की समाधि पर मत्था टेका. बता दें कि हर साल रामदेव मेले का भी आयोजन होता है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते बाबा रामदेव मेले को प्रशासन ने स्थगित कर दिया. इस दौरान भक्त बाबा रामदेव समाधि के दर्शन करने को आतुर दिखे, लेकिन प्रशासन की सतर्कता के कारण भक्तों ने अपने-अपने घरों पर ही रहकर पूजा अर्चना किया.