राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर : कोरोना काल में बंद पड़ा बाबा रामदेव का भव्य पैनोरमा, मायूस लौट रहे श्रद्धालु - लोकदेवता रामदेव बाबा

लोक देवता रामदेव बाबा की तपोभूमि रामदेवरा में बाबा की जीवनी पर एक भव्य पैनोरमा बनाया गया था. कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार ने पैनोरमा को अभी तक बंद रखा है. ऐसे में यहां आने वाले वाले श्रद्धालुओं में साफ तौर पर निराशा देखी जा रही है.

बाबा रामदेव का पेनोरमा बंद, Baba Ramdev Panorama closed
बाबा रामदेव का पेनोरमा बंद

By

Published : Oct 23, 2020, 5:17 PM IST

जैसलमेर. पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख तीर्थ स्थल रामदेव बाबा की नगरी रामदेवरा, जो देशभर में प्रसिद्ध है. यहां आने वाले दर्शनार्थियों को बाबा रामदेव के जीवन से रूबरू करवाने के लिए राज्य सरकार ने रामदेवरा में पैनोरमा का निर्माण करवाया था. जिसमें चित्रों और मूर्तियों के माध्यम से बाबा रामदेव के जन्म से लेकर उनके सभी चमत्कारों को प्रदर्शित किया गया है. जिससे आने वाले दर्शनार्थियों को बाबा रामदेव के बारे में पूरी जानकारी मिल सके. लेकिन कोरोना काल को देखते हुए फिलहाल पेनोरमा अभी बंद है. ऐसे में बाबा के दर्शनों के पश्चात रामदेव पेनोरमा देखने आने वाले श्रद्धालुओं में साफ तौर पर निराशा देखी जा रही है.

बाबा रामदेव का पैनोरमा बंद

कोरोना के चलते इस बार बाबा रामदेव का मेला भी नहीं भरा गया था और लम्बे समय से मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन अब सरकार की नई गाइडलाइन के साथ ही मंदिर को खोल दिया गया है. वहीं, मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु पैनोरमा देखने के लिए भी पहुंच रहे हैं, लेकिन पैनोरमा बंद होने के कारण उनहें मायूस लौटना पड़ रहा है.

पढे़ंःकांग्रेस-बीजेपी के 50 बागी अब भी मैदान में, अच्छे वोटों से जीते पूर्व पार्षद बन सकते हैं पार्टी के लिए खतरा

गौरतलब है कि प्रदेश की पिछली सरकार द्वारा रामदेवरा में तीन साल पहले चार करोड़ रुपये की लागत से इस पैनोरमा का निर्माण करवाया गया था. जिसमें बाबा रामदेव की जीवनी, उनके विभिन्न प्रेरणादायी प्रसंगों को फाईबर पैनल, धातु, सिलिकॉन और मार्बल की मूर्तियों के साथ मिनिएचर पेंटिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं के लिए ऑडियो-वीडियो रूप में प्रस्तुत किया जाता है. लेकिन मंदिर और सरकारी म्यूजियम खुल जाने के बाद भी ये पैनोरमा बंद पड़ा है और यहां आने वाले दर्शनार्थियों को निराश ही वापस लौटना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details