राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र का अतुल 700 किलोमीटर पैदल चलकर लोगों को मानसिक तनाव के बारे में जागरूक करते हुए पहुंचा जैसलमेर

महाराष्ट्र के नागपुर का अतुल (31) लोगों को नशे की लत, आत्महत्या जैसे कदम उठाने से रोकने के लिए 'एक पहल होश के लिए' अभियान के तहत 700 किलोमीटर पैदल चलकर शनिवार को जैसलमेर पहुंचा. अतुल लोगों को मानसिक तनाव को लेकर जागरूक करता है.

atul kumar chowkse,  jaisalmer news
अतुल कुमार चौकसे

By

Published : Jan 23, 2021, 8:46 PM IST

जैसलमेर.महाराष्ट्र के नागपुर का अतुल (31) लोगों को नशे की लत, आत्महत्या जैसे कदम उठाने से रोकने के लिए 'एक पहल होश के लिए' अभियान के तहत 700 किलोमीटर पैदल चलकर शनिवार को जैसलमेर पहुंचा. जैसलमेर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने अतुल का स्वागत किया और उसके पैदल थार के रेगिस्तान को पार करने के हौसले की तारीफ की.

अतुल कुमार चौकसे

युवा अतुल कुमार चौकसे एक अल्ट्रा मैराथन का इंटरनेशनल खिलाड़ी है. अतुल ने अपनी पत्नी की मौक के बाद 31 दिसंबर से कच्छ के रण से इस अभियान की शुरुआत की थी. जिसके तहत आज शनिवार को जैसलमेर पहुंचा. यहां से पोकरण, बीकानेर, सूरतगढ़, गंगानगर होते हुए हरियाणा और पंजाब में इस अभियान का समापन किया जाएगा.

पढ़ें:राजस्थान में है बेरोजगारी बेशुमार, उपचुनाव में जिताऊ घोड़े पर लगाएंगे दांव: सतीश पूनिया

अतुल ने बताया कि दुनिया में प्रत्येक 10 में से 4 व्यक्ति अलग-अलग कारणों के चलते तनाव में है. लोग अकसर तनाव में गलत कदम उठा लेते हैं. ऐसे में मैं इस अभियान के जरिए लोगों के बीच तनाव को लेकर जागरूकता फैला रहा हूं. अतुल ने बताया कि वे इस वॉक के जरिए लगभग थार रेगिस्तान का 1400 किलोमीटर का रास्ता पैदल ही तय करेंगे और इस दौरान वो अपने साथ रहने और खाने-पीने का सामान सहित दवाई एक ठेले पर लादकर साथ में लेकर चलते हैं.

उन्होंने बताया कि वो इस अभियान के साथ ही थार के लोगों के जीवन पर 'फकीर की दुनिया' नाम से एक डॉक्यूमेंट्री भी तैयार कर रहे हैं ताकि उनके इस अभियान के साथ-साथ लोग यहां की संस्कृति, सभ्यता, लोक संगीत और जैव विविधता से भी रूबरू हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details