जैसलमेर.जिला कलेक्टर टीना डाबी के नाम से फेक वाट्सएप अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास किया गया. ठगों ने UIT सचिव सुनीता चौधरी को मैसेज किया और उनसे अमेजन गिफ्ट कार्ड के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की. लेकिन सुनीता चौधरी की सजगता ने ठग के इरादों को असफल (Jaisalmer Fraud attempt) कर दिया. मैसेज की लेंग्वेज को भांपते हुए चौधरी ने अमेजन नहीं इस्तेमाल करने की बात कही. इस संबंध में जब कलेक्टर को सचिव ने फोन किया तो DM ने मैसेज करने की बात ने इनकार कर दिया. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.
यूआईटी सचिव सुनीता चौधरी ने जैसलमेर पुलिस अधीक्षक को मामले की सूचना दी और बताया कि टीना डाबी की फेक आईडी बनाकर उनके नाम से लोगों से ठगी का प्रयास किया जा रहा है. जिस पर जैसलमेर एसपी ने एक्शन लेते हुए नंबर ट्रेस करवाया. नंबर डूंगरपुर जिले के युवक का पाया गया. इस पर जैसलमेर एसपी ने डूंगरपुर एसपी को इस मामले में जानकारी दी. डूंगरपुर SP ने इस संबंध में एक युवक को दस्तयाब किया है. मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.