पोकरण (जैसलमेर). लाठी क्षेत्र के भादरिया गांव के समीप उत्तर दिशा में मंगलवार शाम को अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग तीन किलोमीटर के दायरे में लगी घास जलकर राख हो गई. वहीं गनीमत यह रही कि आग लगने के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भादरिया गांव के पास उत्तर दिशा में स्थित जंगल में मंगलवार शाम को अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई. उसके बाद जंगल में सूखी हुई घास लगे होने के कारण थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण करते हुए लगभग तीन किलोमीटर के दायरे में उगी हुई घास को चपेट में ले लिया. बता दें कि आग की लपटों को देखकर यहां पर गायों को चरा रहे चरवाहों ने इस घटना की सूचना जगदंबा सेवा समिति के सचिव जुगल किशोर आसेरा को दी.