पोकरण (जैसलमेर). देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद में लगातार वृद्धी हो रही है. दूसरे लहर में संक्रमित व्यक्तियों की तादाद इन दिनों पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े धार्मिक स्थल रामदेवरा में भी देखने को मिल रहा है. रामदेवरा में इन दिनों देश के अलग-अलग कोनों से आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद कम हो गई है. खासकर महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, बंगाल सहित अन्य राज्यों से श्रद्धालु इन दिनों सपरिवार दर्शन करने आया करते थे. लेकिन कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर को देखते हुए लोगों का आना घट गया है.
जैसलमेर जिले के ग्रामीण अंचलों में मजदूरी कर रहे मध्य प्रदेश के हजारों लोग अपना बोरिया-बिस्तर समेट कर अपने घर चले गए है. ऐसे में आगामी दिनों में चैत्र माह के नवरात्र है जहां हजारों श्रद्धालुओं से धार्मिक स्थली रामदेवरा गुलजार हुआ करती थी. लेकिन कोरोना के वजह से इस बार समाधि स्थल का मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर संपूर्ण मेला चौक में सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है.