राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः बीएसएफ जवानों को ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले किया जाएगा क्वॉरेंटाइन - etv bharat news

बीएसएफ मुख्यालय द्वारा आदेश जारी कर निर्देश दिए गए कि जो जवान और अधिकारी छुट्टी पर गए थे, जो लॉकडाउन के चलते फंस गए हैं. वे अपने सरकारी वाहनों से जहां वे तैनात थे वहां वापस पहुंचे और 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहने के बाद ही वापस अपने ऑफिस में ड्यूटी पर पहुंचे.

जैसलमेर खबर,jaisalmer news
जवान को तैनाती से पहले किया जाएगा क्वॉरेंटाइन

By

Published : Apr 24, 2020, 8:41 PM IST

जैसलमेर.केन्द्र सरकार की ओर से देश में लॉकडाउन शुरू होने से पहले छुट्टी पर गए सीमा सुरक्षा बल सहित अन्य अर्धसैनिक बल के जवानों और अधिकारियों को वापस अपने तैनाती स्थल पर लौटने के बाद क्वारंटाइन में रहने के दिशा निर्देश दिए हैं. वहीं इसका पालन ना करने वाले जवानों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

जवान को तैनाती से पहले किया जाएगा क्वॉरेंटाइन

इसी कड़ी में सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक द्वारा जारी नए दिशा निर्देशों के बाद पूरे देश में छुट्टी से लौटने वाले जवानों, अधिकारियों के लिए सीमा सुरक्षा बल के उच्चधिकारियों द्वारा एक वृहद्व योजना तैयार की गई हैं. हर बटालियन के हेडक्वार्टर और सेक्टर हेडर्क्वाटर पर अस्पतालों और अन्य परिसरों में नए क्वारंटाइन सेन्टर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं.

पढ़ेंः प्रदेश के पर्यटन उद्योग को बचाने के लिए विशेष राहत पैकेज की सख्त आवश्यकता: दीया कुमारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन होने से पहले देश के विभिन्न हिस्सों और सीमावर्ती इलाकों में से ड्यूटी और छुट्टी पर गए कई बी.एस.एफ के अधिकारी और जवान 23 मार्च को लॉकडाउन के कारण अपने घरों में फस गए हैं. इस संदर्भ में दो दिन पूर्व बीएसएफ मुख्यालय द्वारा आदेश जारी कर निर्देश दिए गए, कि जो बी.एस.एफ का अधिकारी ड्यूटी पर जाने के दौरान लॉकडाउन में फंसे हैं. वे अपने सरकारी वाहनों से जहां वे तैनात थे वहां वापस पहुंचे और 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहने के बाद ही वापस अपने ऑफिस में ड्यूटी पर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details