पोकरण (जैसलमेर).रामदेवरा के समीप टेकरा गांव में आर्मी जवान देवीसिंह भाटी का सैन्य सम्मान और हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान परिजन, ग्रामीण, आर्मी के अधिकारी, जवान, और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे. सभी ने आर्मी के जवान देवीसिंह के असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
जानकारी के अनुसार आर्मी की कुमाऊं रेजीमेंट की 13 आरआर के जवान देवी सिंह इन दिनों छुट्टी पर घर टेकरा आए हुए थे. वे गुरुवार की देर रात्रि फलौदी से रामदेवरा की तरफ आ रहे थे. रामदेवरा के पास सुजासर गांव के समीप बने ओवर ब्रिज पर गलत साइड से आ रहे टेलर से देवीसिंह की कार की भिंड़त हो गई, जिससे कार के जहां परखच्चे उड़ गए. वहीं देवीसिंह की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई.