राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पोकरण में सड़क हादसे में आर्मी जवान की मौत, सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार - सड़क हादसे में आर्मी जवान की मौत

पोकरण के रामदेवरा के समीप टेकरा गांव में आर्मी जवान देवीसिंह भाटी का सैन्य सम्मान और हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया. आर्मी की कुमाऊं रेजीमेंट की 13 आरआर के जवान देवी सिंह इन दिनों छुट्टी पर घर टेकरा आए हुए थे. सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी.

army jawan dies
पोकरण में सड़क हादसे में आर्मी जवान की मौत

By

Published : Jan 29, 2021, 10:56 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).रामदेवरा के समीप टेकरा गांव में आर्मी जवान देवीसिंह भाटी का सैन्य सम्मान और हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान परिजन, ग्रामीण, आर्मी के अधिकारी, जवान, और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे. सभी ने आर्मी के जवान देवीसिंह के असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

जानकारी के अनुसार आर्मी की कुमाऊं रेजीमेंट की 13 आरआर के जवान देवी सिंह इन दिनों छुट्टी पर घर टेकरा आए हुए थे. वे गुरुवार की देर रात्रि फलौदी से रामदेवरा की तरफ आ रहे थे. रामदेवरा के पास सुजासर गांव के समीप बने ओवर ब्रिज पर गलत साइड से आ रहे टेलर से देवीसिंह की कार की भिंड़त हो गई, जिससे कार के जहां परखच्चे उड़ गए. वहीं देवीसिंह की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई.

यह भी पढ़ें-भीलवाड़ा शराब दुखांतिका: मांडलगढ़ सीओ और SHO सहित 12 आबकारी विभाग के कार्मिक निलंबित

घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए. मृतक आर्मी के जवान देवीसिंह के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से पोकरण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. दोपहर में पोकरण की आर्मी की 17 ग्रेनेडियर की यूनिट के अधिकारी और जवान आर्मी जवान देवीसिंह की पार्थिव शरीर को लेकर उनके गांव टेकरा पहुंचे, जहां सैन्य सम्मान और हिन्दू रीति के अनुसार जवान देवीसिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details