जैसलमेर.जिले में शनिवार शाम हुए सड़क हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गई. वहीं दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. जोधपुर रोड़ पर बासनपीर और भागू का गांव के बीच सेना के वाहन और बोलेरो कैंपर गाड़ी के बीच हुए सड़क हादसे में 325 बी फील्ड रेजिमेंट आर्मी के जवान सुरेंद्र कुछवाहा की मौत हुई है. वहीं दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, सड़क हादसे के दौरान बोलेरो गाड़ी में केवल ड्राइवर और सेना के वाहन में तीन से चार लोग मौजूद थे. हादसे के दौरान सेना का वाहन बोलेरो गाड़ी के पीछे की तरफ भिड़ा और पलटी खा गया, जिससे सेना का वाहन और बोलेरो गाड़ी दोनों ही क्षतिग्रस्त हो गए.