राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे की मंगलवार को जैसलमेर आने की संभावना - आर्मी चीफ का जैसलमेर दौरा

आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे की मंगलवार को जैसलमेर आने की संभावना जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक आर्मी चीफ ईरान से आर्मी स्टेशन जैसलमेर में एयरलिफ्ट किए गए भारतीय नागरिकों के संबंध में फीडबैक भी लेंगे.

jaisalmer news, आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे
आर्मी चीफ आ सकते हैं जैसलमेर

By

Published : Mar 17, 2020, 2:05 PM IST

जैसलमेर.आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे की मंगलवार को जैसलमेर आने की संभावना है. रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थल सेनाध्यक्ष नरवणे सेना के ऑपरेशनल कार्यक्रमों को लेकर जैसलमेर दौरे पर रहेंगे. वे जैसलमेर में सैन्य अधिकारियों की बैठक भी लेंगे.

आर्मी चीफ आ सकते हैं जैसलमेर

जानकारी के अनुसार थल सेनाध्यक्ष इस दौरान ईरान से आर्मी स्टेशन जैसलमेर में एयरलिफ्ट किए गए भारतीय नागरिकों के संबंध में फीडबैक भी लेंगे. आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे दोपहर बाद जैसलमेर दौरे पर आ सकते हैं. अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान थल सेनाध्यक्ष जैसलमेर मिल्ट्री स्टेशन में ईरान से लाये गए 289 भारतीय नागरिकों के लिए सेना द्वारा की गई व्यवस्थाओं का आर्मी अधिकारियों से फीडबैक लेंगे.

यह भी पढ़ें.सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

साथ ही संभावना है कि आर्मी चीफ भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र का जायजा भी लेंगे. गौरतलब है कि नरवणें थल सेना अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जैसलमेर आ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार अपने एक दिवसीय जैसलमेर दौरे के बाद आर्मी चीफ कल दिल्ली के लिए वापस रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details