पोकरण (जैसलमेर).पोकरण नगरपालिका के चुनाव में कांग्रेस पार्टी सभी वार्डों में अपने जिताऊ के साथ साथ टिकाऊ प्रत्याशियों की तलाश कर उन्हें ही टिकट वितरण करेगी. यह बात नगरपालिका चुनाव के कांग्रेस पर्यवेक्षक श्रवण पटेल ने फतेह मंजिल में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि पूर्व में नगरपालिका में कांग्रेस का बोर्ड था. लेकिन विधानसभा में बीजेपी के विधायक थे, जिसके कारण तीन साल तक नगरपालिका में विकास कार्य नहीं हो पाए. लेकिन कांग्रेस विधायक के बनते ही पोकरण शहर में विकास की गंगा बहने लगी है, जिसके कारण लोगों को भी कांग्रेस पार्टी से काफी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहले की गई गलतियों को दोहराया नहीं जाएगा. साथ ही वार्डों से प्रत्याशियों के आवेदन लिए जा रहे हैं. वहीं एक ही वार्ड में दो कांग्रेस के दावेदारों के टिकट मांगने पर सर्वे किया जाएगा और सर्वे के आधार पर टिकट वितरण कार्य किया जाएगा.