जैसलमेर. जैसलमेर की परमाणु नगरी पोकरण इन दिनों पोकरण जैसलमेर जिले में कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आज सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार जैसलमेर के पोकरण कस्बे के वार्ड नंबर 7 में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29 पहुंच चुकी है. गौरतलब है कि जैसलमेर में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला 5 अप्रैल को देर शाम सामने आया था और जिसके बाद लगातार इसकी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.
हालांकि प्रशासन, चिकित्सा विभाग और पुलिस द्वारा यहां स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक किरण कंग लगातार पोकरण का दौरा कर वहां का जायजा ले रहे हैं. वहीं पुलिस और चिकित्सा विभाग के कर्मी संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने में लगा हुआ है.