जैसलमेर. देश और प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए, कोरोना से जंग लड़ रहे इन चिकित्साकर्मियों को आज हर कोई दिल से सलाम कर रहा है. जैसलमेर का पोकरण जहां अब तक जिले में पाए गए कोरोना संक्रमित के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. ऐसे में जिले भर में ये चिकित्साकर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं, ताकि जैसलमेर को कोरोना मुक्त किया जा सके.
जैसलमेर जिले में अब तक दो चरणों में प्रत्येक घर-घर जाकर सर्वे किया गया है, जिसमें घरों के लोगों का सर्वे कर जांच की गई है. साथ ही संक्रमित और संदिग्ध व्यक्ति के संपर्क में आने वाले प्रत्येक शख्स की जानकारी जुटा कर उनके सैंपल लिए जा रहे है. जिला चिकित्सा विभाग के मुखिया डॉ. बीएल बुनकर अपने पूरे महकमे के अधिकारियों और कर्मिकों के साथ इस जंग को जीतने के लिए हरसंभव प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं. खुद सीएमएचओ डॉ. बुनकर पिछले कई दिनों से पोकरण में ही कैंप लगाकर स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.