पोकरण (जैसलमेर). कस्बे में अनंत चतुर्दशी का पर्व गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ परंपरागत रूप से मनाया गया. पुरुषों और महिलाओं ने भगवान विष्णु के अवतार अनंत भगवान की पूजा-अर्चना कर कथा की.
वहीं दिनभर उपवास रखकर परिवार में सुख-समृद्धि, अमन-चैन और शांति के लिए प्रार्थना भी की. इस मौके पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगों के घरों और सार्वजनिक स्थलों पर परंपरागत रूप से अनंत भगवान की कथा का वाचन किया गया और विधि विधान के साथ अनंत भगवान की पूजा-अर्चना की गई.