जैसलमेर. जिले में चल रहे सेना के युद्धाभ्यास के दौरान फलसूंड थानाक्षेत्र के एक स्थान पर टैंक लोडिंग के दौरान हुए हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.
युद्धाभ्यास में टैंक लोडिंग के दौरान हुए हादसे में एक जवान की मौत जानकारी के अनुसार हादसे में महाराष्ट्र के बीद जिले के धासुर गांव निवासी 26 वर्षीय जाधव परमेश्वर बाला साहेब की मौत हो गई. साथ ही एक अन्य जवान आर. डी. दिक्षित गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढे़ं- निकाय चुनाव 2019 के तहत अध्यक्ष पद के लिए आयोग ने जारी किया कार्यक्रम, इन दस्तावेजों के अभाव में नामांकन हो सकता है खारिज
जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर स्थित सेना के चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसका उपचार जारी है. वहीं, मृत जवान के शव को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलसूंड की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को सेना को सौंपा जाएगा.
वहीं, इस मामले को लेकर सेना पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि जैसलमेर के रेगिस्तानी इलाके में कई जगहों पर सेना का युद्धाभ्यास चलता रहता है. जहां कई बार हादसों के कारण सेना के जवानों के चोटिल हो जाते हैं.