राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पोकरण में सड़क हादसा, कंटेनर एम्बुलेंस की भिड़ंत...1 की मौत - पोकरण में सड़क हादसा

पोकरण के सांकड़ा थाना क्षेत्र में कंटेनर और निजी एम्बुलेंस की आमने सामने भीषण टक्कर (road accident at pokhran) होने से एम्बुलेंस चालक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में कंटेनर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

road accident at pokhran
पोकरण में सड़क हादसा

By

Published : Feb 24, 2022, 2:01 PM IST

पोकरण (जैसलमेर): पोकरण के सांकड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर भीषण हादसा हो गया. एक कंटेनर और निजी एम्बुलेंस की आमने-सामने की भिड़ंत (head on collision between container and ambulance in Pokhran) में एक चालक की जान चली गई तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच कर रही है.

सांकड़ा एसएचओ आदेशकुमार यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के जसवंतपुरा गांव के पास ये हादसा (road accident at pokhran) हुआ. बताया जा रहा है कि भणियाणा - सांकड़ा सड़क मार्ग पर ये जोरदार टक्कर हुई. हादसे में आहोर के रहने वाले एम्बुलेंस चालक मदनलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस मार्ग के बीचोबीच कंटेनर पलट गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस तक पहुंचाई.

पढ़ें- बेकाबू होकर पलटी गाड़ी, एक ही परिवार के 9 लोग गंभीर घायल...शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे फलोदी

ये भी पढ़ें- Accident in Pokran: निजी स्कूल बस पलटी, 2 बच्चों की मौत...20 से ज्यादा घायल

ये भी पढ़ें- उदयपुर में कंटेनर-बाइक की टक्कर में एक की मौत, एक अन्य घायल

मौके पर भणियाणा एसएचओ खेताराम चौधरी और सांकड़ा पुलिस जाब्ता पहुंचा. 108 एंबुलेंस के जरिए घायल को अस्पताल पहुंचाया और बड़ी मशक्कत से एंबुलेंस में फंसे मदनलाल के शव को बाहर निकलवाया. पुलिस के मुताबिक इस दुर्घटना की सूचना मृतक और घायल के परिजनों को दे दी गई है. शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details