पोकरण (जैसलमेर). जिले में ALS 50 ड्रोन सिस्टम का परीक्षण गुरुवार (ALS 50 Drone System test in Pokaran) को किया गया. जानकारी के अनुसार टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड की ओर से इस एएलएस 50 का पहली बार जैसलमेर जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में परीक्षण किया गया. परीक्षण में इसके हमला करने की क्षमता को परखा गया. ALS 50 नाम के इस ड्रोन सिस्टम ने परीक्षण के दौरान जमीन पर सटीक निशाना लगाकर अपनी क्षमता का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया.
ALS 50 ड्रोन सिस्टम को टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड की ओर से स्वदेशी तकनीक के साथ विकसित (Tata Advance Systems Limited tested ALS 50) किया है. इसके साथ ही यह ALS 50 ड्रोन काफी लंबी दूरी तक उड़ान भरने के साथ ही दुश्मन के ठिकानों को ढूंढकर उनपर फायर कर नेस्तनाबूद करने में सक्षम है. इसका प्रयोग संकरी घाटियों, पहाड़ों, जंगलों जैसी सीमित जगहों पर आसानी से किया जा सकता है.
पढ़ें.पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में आकाश मिसाइल के अपग्रेडेड वर्जन का सफल परीक्षण