पोकरण (जैसलमेर).राज्य सरकार की ओर से पीडी अकाउंट खोलने के विरोध में समस्त सरपंच प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही सरकार के इस फैसले के विरोध में पूरे राजस्थान में सरपंच संघ की ओर से पंचायत मुख्यालय पर तालाबंदी की जा रही है. इसी कड़ी में साकड़ा ब्लॉक के सरपंच संघ के अध्यक्ष और रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तवर ने भी रामदेवरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तालाबंदी कर सरकार के फैसले का विरोध दर्ज किया.
इस अवसर पर अन्य वार्ड पंच ग्रामीण सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे. गौरतलब है कि पिछले दिनों ही सरकार की तरफ से सरपंचों के अधिकार पर कटौती करते हुए नए फैसले लागू किए गए हैं.