राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: रामदेवरा ग्राम पंचायत कार्यालय सहित अन्य ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने किया विरोध-प्रदर्शन - PD account

जैसलमेर के पोकरण में पीडी अकाउंट खोलने के विरोध में साकड़ा ब्लॉक के सरपंच संघ के अध्यक्ष और रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तवर ने रामदेवरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तालाबंदी की है. इसके अलावा राज्य सरकार के इस फैसले का समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने पुरजोर विरोध किया है.

jaisalmer news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जैसलमेर न्यूज
पीडी अकाउंट को लेकर सरपंचों का विरोध

By

Published : Jan 21, 2021, 7:02 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).राज्य सरकार की ओर से पीडी अकाउंट खोलने के विरोध में समस्त सरपंच प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही सरकार के इस फैसले के विरोध में पूरे राजस्थान में सरपंच संघ की ओर से पंचायत मुख्यालय पर तालाबंदी की जा रही है. इसी कड़ी में साकड़ा ब्लॉक के सरपंच संघ के अध्यक्ष और रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तवर ने भी रामदेवरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तालाबंदी कर सरकार के फैसले का विरोध दर्ज किया.

इस अवसर पर अन्य वार्ड पंच ग्रामीण सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे. गौरतलब है कि पिछले दिनों ही सरकार की तरफ से सरपंचों के अधिकार पर कटौती करते हुए नए फैसले लागू किए गए हैं.

पढ़ें:यातायात नियम तोड़ने पर चालान के बजाए इस पुलिस वाली ने विधायक को थमा दिया गुलाब का फूल...ये है मामला

जिसके तहत सरकार की तरफ से गांव में विकास कार्यों के रुपए ग्राम पंचायत में नहीं आकर अन्य तरीकों से पीडी अकाउंट से उन्हें मिलेगा. राज्य सरकार की तरफ से सभी पंचायतों के पीडी अकाउंट खोलने की कार्रवाई की जा रही है.

जिसका सभी सरपंच मिलकर विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा ग्राम पंचायत कार्यालय पर तालाबंदी करके सरकार के इस फैसले का समस्त सरपंचों की ओर से इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details