जैसलमेर.सेना के वाहन की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत के मामले में जांच अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी है. मामले में 6 सेना के जवानों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें पुलिस की कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट ने सभी आरोपियों को दो दिन के पीसी रिमांड पर भेजा है. सेना के वाहन को पुलिस पहले ही जब्त कर चुकी है. मामले में पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
10 अक्टूबर को सेना वाहन की टक्कर से पिता- पुत्र की दर्दनाक मौत हुई थी. पोकरण क्षेत्र के गोमट गांव के पास सेना के वाहन से हुई पिता-पुत्र की मौत के मामले में 56 घंटे बाद पुलिस को मिली सफलता में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिन्हें बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए.
पढ़ें.जोधपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग....एक की मौत...तीन अन्य हिरासत में
इस संबंध में पोकरण थानाधिकारी और प्रकरण के जांच अधिकारी महेन्द्र सिंह खींची मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह का निर्देशन, पुलिस, सेना और मिलीट्री इंटेलीजेंस के अधिकारियों के सहयोग से मामले का 56 घंटों में पर्दाफाश किया गया है. 10 अक्टूबर को सुबह नौ बजे सूचना मिली कि गोमट गांव के तालाब के पास सेना के एक वाहन ने बाइक को टक्कर मारी है, और बाइक सवार पिता-पुत्र को सेना के जवान गाड़ी में डालकर लेकर चले गए.