जैसलमेर.चाइना में कहर मचाने के बाद खतरनाक कोरोना वायरस अब भारत में भी दस्तक दे चुका है. मुंबई में कोरोना वायरस से ग्रस्त दो संदिग्ध लोग सामने आए थे, जिसके बाद दोनों संदिग्धों का परीक्षण आरंभ कर इस वायरस के अन्य लोगों तक नहीं फैलने को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. मुंबई में संदिग्धों के सामने आने के बाद अब इस वायरस को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसके बाद राजस्थान में भी इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
राजस्थान में जैसलमेर पर्यटन नगरी के रूप में जाना जाता है, जहां पर देश और विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी भ्रमण के लिए आते हैं. ऐसे में सैलानियों के माध्यम से इस वायरस के जिले में पहुंचने की संभावना बन सकती है, लिहाजा चिकित्सा विभाग ने इससे निपटने की तैयारी आरंभ कर दी है.
पढ़ेंः Exclusive: अवैध हुक्का बार में नियमों के छल्ले को धुएं में उड़ाती युवतियां, देखें LIVE
जैसलमेर के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भूपेंद्र कुमार बारूपाल का कहना है कि इस वायरस से निपटने के लिए जैसलमेर में चिकित्सकों को जानकारी प्रदान की जा चुकी है. साथ ही एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर चिकित्सा विभाग की टीमें लगाकर आने वाले सैलानियों की जांच भी की जाएगी. वहीं पर्यटन से जुड़े स्थानों पर भी चिकित्सा विभाग की टीम लगाई जाएगी और पर्यटन व्यवसायियों को भी इस वायरस के बारे में जानकारी दी जाएगी.
डॉ भूपेंद्र कुमार बारूपाल ने बताया कि इस बीमारी के लक्षणों की जानकारी के लिए अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाएगा, ताकि आमजन को भी इस वायरस के बारे में जानकारी मिल सके. उन्होंने बताया कि हालांकि जिले में अब तक इस वायरस का संक्रमण जीरो है फिर भी इससे निपटने के प्रभावी बंदोबस्त चिकित्सा विभाग के पास मौजूद हैं, जिन्हें एक्टिवेट कर दिया गया है.
चीन में कहर मचा चुका है यह वायरस-