जैसलमेर. स्वर्णनगरी जैसलमेर में पिछले कई दिनों से अक्षय कुमार, अरशद वारसी, कृति सेनन सहित कई बॉलीवुड कलाकारों का जमावड़ा लगा हुआ है. बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा के बाद अब खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार ने देशवासियों से स्वर्णनगरी जैसलमेर में आगामी 24 से 27 फरवरी से होने वाले विश्व विख्यात मरु महोत्सव में शामिल होने का न्योता दिया है, जिसे जैसलमेर जिला प्रशासन और मरु महोत्सव के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर साझा किया है.
वीडियो में अक्षय कुमार ने जैसलमेर के ऐतिहासिक स्थलों और संस्कृति की तारीफ की और कहा कि इस बार का मरु महोत्सव कोरोना के जीत के जश्न के बाद आयोजित किया जा रहा है. ऐसे में अक्षय कुमार ने कहा है कि इस बार के महोत्सव में शामिल होने वालों को इसका ऐसा अनुभव मिलेगा कि वो लंबे समय तक याद रखा जाएगा.