राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने देशवासियों को मरु महोत्सव में आने का दिया न्यौता

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा के बाद अब खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार ने देशवासियों से स्वर्णनगरी जैसलमेर में आगामी 24 से 27 फरवरी से होने वाले विश्व विख्यात मरु महोत्सव में शामिल होने का न्योता दिया है, जिसे जैसलमेर जिला प्रशासन और मरु महोत्सव के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर साझा किया है.

Maru Festival in Jaisalmer, Akshay Kumar statement about Maru Festival
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने देशवासियों को मरु महोत्सव में आने का दिया न्यौता

By

Published : Feb 19, 2021, 5:07 PM IST

जैसलमेर. स्वर्णनगरी जैसलमेर में पिछले कई दिनों से अक्षय कुमार, अरशद वारसी, कृति सेनन सहित कई बॉलीवुड कलाकारों का जमावड़ा लगा हुआ है. बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा के बाद अब खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार ने देशवासियों से स्वर्णनगरी जैसलमेर में आगामी 24 से 27 फरवरी से होने वाले विश्व विख्यात मरु महोत्सव में शामिल होने का न्योता दिया है, जिसे जैसलमेर जिला प्रशासन और मरु महोत्सव के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर साझा किया है.

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने देशवासियों को मरु महोत्सव में आने का दिया न्यौता

वीडियो में अक्षय कुमार ने जैसलमेर के ऐतिहासिक स्थलों और संस्कृति की तारीफ की और कहा कि इस बार का मरु महोत्सव कोरोना के जीत के जश्न के बाद आयोजित किया जा रहा है. ऐसे में अक्षय कुमार ने कहा है कि इस बार के महोत्सव में शामिल होने वालों को इसका ऐसा अनुभव मिलेगा कि वो लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

पढ़ें-24 से 27 फरवरी तक मरु महोत्सव का आयोजन, अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने की महोत्सव में शिरकत करने की अपील

अक्षय कुमार ने कहा है कि जैसलमेर में सोनार किले, गड़ीसर झील और मखमली धोरों पर इस बार आयोजित होने वाले मरु महोत्सव कि सांस्कृतिक संध्या पर ऐसा अनूठा लोक कला का नजारा देखने को मिलेगा, जो अदभुत होगा. ऐसे में अक्षय कुमार ने देशवासियों से कहा है कि मरु महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए आइएगा जरूर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details