राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अक्षय और कृति की फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग जैसलमेर में शुरू, फिल्माए गए कई सीन - फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग जैसलमेर

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों राजस्थान के धोरों में फिल्म शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म बच्चन पांडे का पूरा शूट शेड्यूल जैसलमेर में बताया जा रहा है. इस फिल्म के कुछ दृश्यों को आज फिल्माया गया.

Akshay kumar and Kriti sanon in jaisalmer
Akshay kumar and Kriti sanon in jaisalmer

By

Published : Jan 6, 2021, 12:03 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 12:52 PM IST

जैसलमेर. स्वर्णनगरी में आज से फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग शुरू हो गई है जिसमें बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, कृति सेनन और अरशद वारसी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. आज अलसुबह जैसलमेर के हनुमान चौराहे पर फिल्म का एक सीन फिल्माया गया जिसमें एक बस स्टैंड का सीन दिखाया गया है.

बस स्टैंड पर फिल्माए गए दृश्य

पढ़ेंःकृति सेनन ने जैसलमेर की सड़क पर चलाई बुलेट, वीडियो वायरल

इसके लिए कल देर शाम में ही हनुमान चौराहे स्थित राजकीय पुस्तकालय के बाहर विभिन्न टूर एंड ट्रेवल्स के होर्डिंग लगाए गए और आज अलसुबह यह दृश्य फ़िल्माया गया.

जैसलमेर में अलसुबह लाइट...कैमरा और एक्शन

हालांकि आज सुबह जल्दी यह सीन फिल्माया गया है ऐसे में वहां फिल्म से जुड़े लोग ही मौजूद थे उसके अलावा इक्के-दुक्के लोग ही वहां पहुंचे.

हनुमान चौराहे पर फिल्म का दृश्य

इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने शूटिंग के कुछ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए.

राजकीय पुस्तकालय के बाहर शूटिंग के लिए लगाए गए बोर्ड

पढ़ेंःजैसलमेर की सड़कों पर बुलेट राइडिंग का लुफ्त उठाती दिखी अभिनेत्री कृति सेनन, वायरल हो रहा वीडियो

गौरतलब है कि फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग लगभग 2 महीने तक जैसलमेर की होटल सूर्यगढ़, जैसलमेर शहर सहित कई अन्य लोकेशन पर होनी है और फिल्म से जुड़े सभी स्टार कास्ट जैसलमेर पहुंच चुकी है.

फिल्म शूटिंग के दौरान दर्शकों की भीड़

आज से फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है, ऐसे में अगले कई दिनों तक जैसलमेर में लाइट, साउंड और एक्शन सुनने को मिलेगा.

Last Updated : Jan 6, 2021, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details