जैसलमेर. पिछले वर्ष राजस्थान के साथ-साथ कई राज्यों में तबाही की दास्तां लिखने के बाद पिछले करीब दो महीनों से पाकिस्तान से लाखों की तादाद में आई टिड्डियों ने भारत के कई राज्यों में किसानों की फसलों को बर्बाद करने लगी हैं. इनके आंतक के खात्मे के लिए केंद्र सरकार अब जमीन के बजाए आसमान से इन पर हमला करने जा रही है. किसानों पर कहर बरपा रही इन टिड्डियों पर अब एयर स्ट्राइक के जरिए काबू पाने की तैयारी है और इसके लिए टिड्डियों पर अब हेलीकॉप्टर के जरिए कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा.
टिड्डी नियंत्रण के लिए माउटेंड स्प्रेयर ट्रैक्टर, ड्रोन के बाद अब हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है. शनिवार सुबह एक हेलीकॉप्टर जैसलमेर पुलिस लाइन मैदान के हेलीपैड पर उतरा. इसके बाद जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्र में एक बड़े टिड्डी दल पर छिड़काव किया गया. जानकारी के अनुसार निजी कम्पनी सार एविएशन का बेल 206 हेलिकॉप्टर जैसलमेर पहुंचा है, जिसमें एक बार में 250 लीटर कीटनाशक का स्प्रे 50 हेक्टेयर क्षेत्र में किया सकता है. इसमें पायलट के नीचे दोनों तरफ स्प्रे करने की सुविधा होती है.