राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Owaisi on Sachin Pilot Statement : ओवैसी का सचिन के बयान पर पलटवार, कहा- बरसात के एक्सपर्ट हैं पायलट - AIMIM Party Chief Asaduddin Owaisi

असदुद्दीन ओवैसी पश्चिमी राजस्थान में इन दिनों काफी सक्रिय हैं. उन्होंने राजस्थान के बाड़मेर के सीमावर्ती गांव गागरिया में जनसंपर्क किया और एक जनसभा को संबोधित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 13, 2023, 8:01 AM IST

जैसलमेर. राजस्थान में सियासी जमीन तलासने के लिए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पश्चिमी राजस्थान में इन दिनों सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने राजस्थान के बाड़मेर के सीमावर्ती गांव गागरिया में एक जन सभा को संबोधित किया. उसके बाद वे सीधे जैसलमेर जिला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा सचिन पायलट पर जमकर निशाना साधा.

जैसलमेर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में ओवैसी ने कहा कि राजस्थान में चुनाव को लेकर पार्टी में संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. असदुद्दीन ओवैसी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बरसाती मेढ़क के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सचिन पायलट बरसात के एक्सपर्ट हैं.

पढ़ें:Rajasthan Politics : ओवैसी की खुली चुनौती, कहा- कांग्रेस-बीजेपी वालों तुम्हारी कुर्सी पर अब हमारी नजर है

ओवैसी ने कहा कि आने वाले चुनाव की तैयारी के सिलसिले में राजस्थान के कई जिलों और शहरों में वे जा रहे हैं और पार्टी के संगठन को मजबूत करने के साथ ही पार्टी के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक भी कर रहे हैं. ओवैसी के राजस्थान आने से बीजेपी को फायदे की बात को लेकर उन्होंने कहा कि हम जब नहीं भी आए थे तो भी बीजेपी को फायदा हुआ था और लोकसभा चुनाव में एक भी सीट पर कांग्रेस जीत नहीं पाई थी.

उन्होंने बीजेपी को फायदे की बात पर कहा कि यह बात बिल्कुल गलत है और हम चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि यह हमारा हक है, जिन्होंने जुल्म किया है और आमजन को तकलीफ दी है अब उन्हें डरने की जरूरत है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जनपद में भी लोग असंतुष्ट हैं. एआईएमआईएम पार्टी राजस्थान में मार्च महीने में पूरे प्रदेश में मुसलमानों के हालात पर सर्वे करवाएगी. जिसमें राजस्थान के मुसलमानों का सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक स्तर पर विस्तृत रिपोर्ट होगा. इससे आम जनता को भी ज्ञान होगा कि कौन कितना लफ्फाजी करके लोगों को बेवकूफ बनाता है.

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी हवाई मार्ग से दिल्ली जाने के लिए रविवार की रात जैसलमेर पहुंचे. यहां जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. उसके बाद लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली. यहां से वह सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए. दरअसल, ओवैसी की पार्टी प्रदेश के सीमावर्ती विधानसभा में अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details