जैसलमेर. सूबे के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया टिड्डियों के चलते किसानों को आ रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए शुक्रवार को जिले दौरे पर हैं. उन्होंने ग्रामीण इलाकों का दौरा कर किसानों की समस्याओं को सुना. वहीं टिड्डी नियंत्रण के लिए जिला कलेक्टर के साथ कृषि और टिड्डी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर किसानों को राहत देने पर चर्चा की.
प्रदेश में चल रहे कांगो फीवर को लेकर मंत्री कटारिया ने कहा कि प्रदेश की गौशालाओं और पशुपालन से जुड़े इलाकों में विभाग की ओर से स्प्रे करवाया जा रहा है. साथ ही पशुपालकों को जागरूक कर इस बीमारी से निपटने के लिए प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं पशुपालन विभाग में रिक्त पड़े पदों को लेकर मंत्री कटारिया ने कहा कि सरकार की ओर से इसी साल 2200 के करीब एलएससी और 900 पशु चिकित्सकों के पदों पर भर्ती निकाली जाएगी ताकि प्रदेश में शहरी और ग्रामीण इलाकों में पशु चिकित्सा केंद्रों पर रिक्त पद के कारण पशुपालकों को हो रही परेशानी को दूर किया जा सके.