राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: थानाधिकारी को लाइन हाजिर करने के बाद हुआ मामला शांत, परिजनों ने उठाया मृतक का शव - राजस्थान

रहदी जिले जैसलमेर के धोलिया गांव में उपजा विवाद आखिरकार शांत हो गया. परिजनों ने थानाधिकारी के लाइन हाजिर होने के बाद से मृतक का शव उठा लिया.

थानाधिकारी को लाइन हाजिर करने के बाद हुआ मामला शांत

By

Published : Feb 26, 2019, 10:41 PM IST

जैसलमेर. सरहदी जिले जैसलमेर के धोलिया गांव में उपजा विवाद आखिरकार शांत हो गया. परिजनों ने थानाधिकारी के लाइन हाजिर होने के बाद से मृतक का शव उठा लिया.

बता दें, धोलिया गांव में भूमि विवाद के चलते लाठी पुलिस ने एक बुजुर्ग को पूछताछ के लिए थाने लाई थी. इस दौरान पुलिस कस्टडी में ही बुजुर्ग की तबीयत तबियत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालांकि बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई.

बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों का गुस्स फूट पड़ा. ऐसे में परिजन पोकरण अस्पताल की मोर्चरी के सामने शव को रखकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. साथ ही पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए लाठी थानाधिकारी को हटाने की मांग करने लगे. विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने अस्पताल की मोर्चरी के सामने भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया.

थानाधिकारी को लाइन हाजिर करने के बाद हुआ मामला शांत

वहीं, देर रात से जारी विरोध प्रदर्शन के बाद सुबह जैसलमेर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा पोकरण पहुंचे और परिजनों से समझाइस की लेकिन, परिजन थाना अधिकारी को हटाने की मांग पर अड़े रहे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उच्च अधिकारियों से बात कर मांग को माना. साथ ही थानाधिकारी कपुरराराम को लाइन हाजिर करने की परिजनों को जानकारी दी. थाना अधिकारी को लाइन हाजिर करने के बाद मामला शांत हुआ. उसके बाद पोस्टमार्टम करा शव को लेने के लिए तैयार हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details