जैसलमेर.कला, संस्कृति और धोरों की धरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी मिस आडवाणी से मिसेज मल्होत्रा बन गई हैं. धोरों के बीच बने किलेनुमा होटल सूर्यगढ़ पैलेस में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 7 फरवरी को 7 वचन लिए, 7 फेरे लिए और जन्म जन्मांतर के रिश्ते में दोनों बंध गए. इस ग्रैंड वेडिंग में शामिल होने कई देशी विदेशी शख्सियतें पहुंचीं. दोनों ने चुप्पी साधे रखी लेकिन सोशल मीडिया में दोनों के किस्सों की धूम मची रही. शादी को Unofficially डिक्लेयर शादी अटेंड करने आए मेहमानों ने ही जब तक किया. दुनिया को Newly wed Couple की पहली झलक मिसेज और मिस्टर मल्होत्रा ने इंस्टा पोस्ट्स के जरिए दी. लिखा अब हमारी पर्मानेंट बुकिंग हो गई.
चाचा बोले बेहतरीन था इंतजाम- शादी के कार्यक्रम के बाद 8 फरवरी अल सुबह से ही शादी में आए मेहमानों के लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है. होटल सूर्यगढ़ पैलेस से एयरपोर्ट के रास्ते में शादी में आई गाड़ियों की अच्छी खासी तादाद दिख रही है. इसी कड़ी में सिद्धार्थ के परिजनों में उनके चाचा-चाची समेत अन्य सदस्य मुबंई के लिए रवाना हुए. सिद्धार्थ के चाचा हरीश मल्होत्रा ने मीडिया से बात की और कहा बहुत ही शानदार रही. सभी ने शादी को खूब इंजॉय किया. सिक्योरिटी के कारण शादी के फोटो बाहर नहीं आए. अब जल्द ही फोटो साझा होंगी.