राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Kiara Sidharth Wedding: सिड कियारा की शादी के बाद लौटने लगे मेहमान - Kiara Sid Wedding In Jaisalmer

सिड कियारा की शाही शादी के जश्न के बाद मेहमानों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. होटल सूर्यगढ़ में Big Fat Indian Wedding के गवाह बन सगे संबंधी अपने अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं.

Kiara Sidharth Wedding
करण जौहर और दूल्हे के चाचा हरीश मल्होत्रा

By

Published : Feb 8, 2023, 2:11 PM IST

चाचा हरीश मल्होत्रा बोले बहुत अच्छे थे इंतजाम

जैसलमेर.कला, संस्कृति और धोरों की धरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी मिस आडवाणी से मिसेज मल्होत्रा बन गई हैं. धोरों के बीच बने किलेनुमा होटल सूर्यगढ़ पैलेस में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 7 फरवरी को 7 वचन लिए, 7 फेरे लिए और जन्म जन्मांतर के रिश्ते में दोनों बंध गए. इस ग्रैंड वेडिंग में शामिल होने कई देशी विदेशी शख्सियतें पहुंचीं. दोनों ने चुप्पी साधे रखी लेकिन सोशल मीडिया में दोनों के किस्सों की धूम मची रही. शादी को Unofficially डिक्लेयर शादी अटेंड करने आए मेहमानों ने ही जब तक किया. दुनिया को Newly wed Couple की पहली झलक मिसेज और मिस्टर मल्होत्रा ने इंस्टा पोस्ट्स के जरिए दी. लिखा अब हमारी पर्मानेंट बुकिंग हो गई.

चाचा बोले बेहतरीन था इंतजाम- शादी के कार्यक्रम के बाद 8 फरवरी अल सुबह से ही शादी में आए मेहमानों के लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है. होटल सूर्यगढ़ पैलेस से एयरपोर्ट के रास्ते में शादी में आई गाड़ियों की अच्छी खासी तादाद दिख रही है. इसी कड़ी में सिद्धार्थ के परिजनों में उनके चाचा-चाची समेत अन्य सदस्य मुबंई के लिए रवाना हुए. सिद्धार्थ के चाचा हरीश मल्होत्रा ने मीडिया से बात की और कहा बहुत ही शानदार रही. सभी ने शादी को खूब इंजॉय किया. सिक्योरिटी के कारण शादी के फोटो बाहर नहीं आए. अब जल्द ही फोटो साझा होंगी.

'स्टूडेन्ट' की शादी में पहुंचे थे करण जौहर- सिद्धार्थ के परिजनों के साथ ही फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर भी शादी समारोह में शामिल होने के बाद 8 फरवरी को जैसलमेर एयरपोर्ट से लौट गए. इससे पहले जैसलमेर एयरपोर्ट पर करण के साथ सेल्फी लेने के लिए उनके प्रशंसक भी भारी संख्या में मौजूद रहे. इस दौरान दिग्गज डायरेक्टर करण गाड़ी से उतरकर मुस्कुराते हुए सीधे एयरपोर्ट के अंदर चले गए.

पढ़ें-Sid Kiara Wedding : सिद्धार्थ-कियारा की शादी की तस्वीरों पर आए 10M से ज्यादा लाइक्स, आलिया-रणबीर को भी छोड़ा पीछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details