राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रशासन और नगर परिषद सख्त, एक तरह के लग रहे प्रतिष्ठानों पर होर्डिंग्स - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

जैसलमेर को और अधिक सुंदर बनाने की कवायद जिला प्रशासन और नगर परिषद की ओर से शुरू हो गई है. जहां सबसे पहले विभिन्न बाजारों में लगाए गए अलग-अलग प्रकार के रंग बिरंगे होर्डिंग्स, जो शहर के सौन्दर्य को खराब कर रहे है, उन्हें नगर परिषद की टीम की ओर से हटाया जा रहा है. उसके जगह एक ही तरीके के पीले पत्थर जैसे रंग के बैकग्राउंड पर गेंहुए रंग से नाम अंकित किए जाने के लिए शहरवासियों से कहा जा रहा है.

Hoardings of one color in Jaisalmer, जैसलमेर में एक रंग के रहेंगे होर्डिंग्स
जैसलमेर में एक रंग के रहेंगे होर्डिंग्स

By

Published : Feb 6, 2021, 7:27 PM IST

जैसलमेर.शहर जो पर्यटन मानचित्र पर अपनी विशेष पहचान रखती है, इसे और अधिक सुंदर बनाने के लिए जिला प्रशासन और नगर परिषद सख्त दिखाई दे रहा है. इसके तहत शहर के विभिन्न बाजारों में लगाए गए अलग-अलग प्रकार के रंग बिरंगे होर्डिंग्स, जो शहर के सौन्दर्य को खराब कर रहे है, उन्हें नगर परिषद की टीम की ओर से हटाया जा रहा है.

जैसलमेर में एक रंग के रहेंगे होर्डिंग्स

वहीं उसकी जगह एक ही तरीके के पीले पत्थर जैसे रंग के बैकग्राउंड पर गेंहुए रंग से नाम अंकित किए जाने के लिए शहरवासियों से कहा जा रहा है. जिससे पूरे शहर के प्रतिष्ठानों के नाम एक जैसे लगे और शहर और अधिक खूबसूरत दिखें.

जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसलमेर शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर एक डीपीआर तैयार की गई है. जिसके तहत विभिन्न चरणों में सौंदर्यीकरण कार्य किए जाएंगे और कई निर्माण भी होंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शहर के सौंदर्यीकरण के लिए कुछ छोटे लेकिन अहम कदम भी उठाए जा रहे हैं.

पढ़ें-घोर लापरवाही! अस्पताल परिसर में भ्रूण को लेकर घूमता रहा श्वान, बुरी तरह से नोचा

जिसके तहत जैसलमेर की ऐतिहासिक गड़ीसर झील के सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जा रहा है. जिसमें झील में नौकायान के लिए प्रयोग की जा रही नौकाओं को पीले रंग से रंग गया गया है. वहीं शहर में भी जैसलमेर शैली के होल्डिंग लगवाए जा रहे हैं, ताकि स्वर्णनगरी के नाम से मशहूर जैसलमेर का सौंदर्य बरकरार रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details