पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र में शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने गोचर भूमि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पोकरण लाठी कस्बे में चारे की समस्या को देखते हुए गोचर भूमि पर पशुओं के लिए सेवण घास लगाने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि पशुओं को हर समय हरा चारा उपलब्ध हो.
जानकारी के अनुसार जिले में चारे के भाव आसमान छू रहे है. सस्ती दर पर हरा चारा नहीं मिलने के कारण पशुपालकों को अपने पशुओं को पालना, उनका संरक्षण और संवर्धन करना मुश्किल हो रहा है. वहीं आवारा पशु चारे के अभाव में काल का ग्रास बन रहे हैं. साथ ही चारे की तलाश में रेल पटरियों को पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आने से अपनी जान गवा रहे हैं.
पढ़ें-मृत्यु भोज की शिकायत करना पड़ा भारी, पंचों ने 2 परिवारों का हुक्का-पानी किया बंद...मामला दर्ज
इसी को लेकर लाठी गांव के पास गोचर भूमि पर सेवण घास लगाने को जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अर्चना व्यास, मनरेगा के कनिष्ठ तकनीकी सहायक सीताराम ने लाठी गांव में ग्राम पंचायत लाठी के सरपंच महेन्द्र चावला, उपसरपंच भारस खां, ग्राम विकास अधिकारी पदमराज जोशी, वार्ड पंच मजीद खां के साथ गोचर भूमि का निरीक्षण किया. डॉ.व्यास ने अधिकारियों को गोचर भूमि पर सेवण घास लगाने के लिए जमीन तैयार करने के निर्देश दिए.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण
पोकरण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फलसूंड का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सा संस्थान पर आने वाले मरीजों को मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना के तहत ईसीजी और एक्सरे की सुविधा से लाभान्वित करने और चिकित्सा संस्थान की नियमित रूप से सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.