राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर कलेक्टर ने जारी किया प्रेस नोट, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

जैसलमेर में गुरुवार को प्रवासी संक्रमित के परिजनों की रिपोर्ट संबंधित फेक न्यूज वायरल हुई थी. जिसके बाद जैसलमेर जिला कलेक्टर ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि यह खबर गलत है. कोरोना संक्रमण से संबंधित सोशल मीडिया पर फेक न्यूज वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया पर अफवाह, Rumor on social media, Collector Namit Mehta
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

By

Published : May 15, 2020, 12:18 PM IST

जैसलमेर.कोरोना महामारी के बीच कई लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विभिन्न प्रकार की भ्रामक और गलत जानकारी और फेक न्यूज साझा कर रहें है. जिसके बाद लोगों में कई प्रकार के संशय उत्पन्न हो जाते है. ऐसे ही गुरुवार को जैसलमेर जिले में भी सोशल मीडिया पर संक्रमित प्रवासी से संबंधित कुछ जानकारियां वायरल हो रही थी,.जिसको लेकर जिला प्रशासन ने एक प्रेस नोट जारी किया है. जिसमें यह बताया गया है कि ये सभी जानकारी गलत है. इस प्रकार की पोस्ट साझा करने से बचे अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज सहित भ्रामक और गलत जानकारी साझा करने वालों को पर पुलिस की नजर है. कोई बिना पुख्ता जानकारी के कोरोना से संबंधित कुछ भी सोशल मीडिया पर वायरल न करें. अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये पढ़ें:विदेशों से आने वाले राजस्थानी प्रवासियों को जैसलमेर में किया जाएगा क्वॉरेंटाइन, 16 से 22 मई के बीच आने की संभावना

कलेक्टर मेहता ने कहा कि जिले में कोरोना से संबंधित हर प्रकार की जानकारी प्रतिदिन जन सूचना एवं संपर्क कार्यालय जैसलमेर के जरिये उपलब्ध करवाई जाती है. इसके अतिरिक्त कोई भी कोरोना से सम्बंधित जानकारी सक्षम अधिकारी से बिना पुख्ता किये शेयर न. करें. जिला कलेक्टर मेहता ने आमजन से अपील की है कि वर्तमान स्थितियों में सभी अपना फर्ज निभाये और सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट शेयर करने से बचें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details