पोकरण (जैसलमेर).क्षेत्र में बीते दिनों अज्ञात चोर अंधेरे का फायदा उठाकर सोलर प्लांट चोरी कर ले गए थे. जहां पुलिस ने मंगलवार को सोलर प्लांट में चोरी करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरप्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है. जिससे अनुसंधान कर चोरी के मामले का खुलासा करने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना रामदेवरा में आसकंद्रा निवासी डूंगर सिंह हाथी सिंह ने पुलिस थाने में लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह टाटा सोलर प्लांट छायन में सिक्योरिटी इंचार्ज पद पर कार्य करता है. 7 मार्च को रात्रि में टाटा सोलर प्लांट छायन के ब्लॉक नंबर 3 पर रात्रि 9:30 बजे अन्य सिक्योरिटी गार्ड कवराज सिंह ने फोन करके बताया कि ब्लॉक 3 में बॉक्स में रखी प्लेटे को कागज को फाड़कर अज्ञात चोर चुरा कर ले जा रहे हैं.
इस पर मौके पर पहुंचा तो एक पिकअप में अज्ञात चोर प्लेटे डाल कर ले जा रहे थे. 15 प्लेट अलग-अलग जिंगरी पेव पावर कंपनी की अलग-अलग नंबरों की प्लेट थी. इस पर रामदेवरा पुलिस ने मुकदमा नंबर 23 भारतीय दंड संहिता की धारा 379 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ सोलर प्लांट से प्लेटे चोरी कर ले जाने का मामला पुलिस थाना रामदेवरा में दर्ज किया गया.
पढ़ें-डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए VDO और दलाल गिरफ्तार, रिश्वत में 6 लाख और एक दुकान भी मांगा
जिस पर पुलिस अनुसंधान में पुलिस थाना अधिकारी रामदेवरा दलपत सिंह चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर अनुसंधान करके दबिश दी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुलाब सिंह और जेठू सिंह को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई. पुलिस ने आरोपियों को न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया. पुलिस अनुसंधान कर चोरी के मामले का खुलासा करने में जुटी है.