राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर: जैसलमेर में हिरण शिकार मामले के आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर हिरन शिकार के वायरल वीडियो मामले में ट्रोल होने बाद वन विभाग एक्शन में आया है. मामले में जैसलमेर के सनावाड़ा गांव से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Mar 31, 2019, 12:00 AM IST

Updated : Mar 31, 2019, 5:26 AM IST

जैसलमेर.सोशल मीडिया पर हिरन शिकार के वायरल वीडियो मामले में ट्रोल होने बाद वन विभाग एक्शन में आया है. मामले में जैसलमेर के सनावाड़ा गांव से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद उनसे पूछताछ की जा रही है.

दरअसल मामला पोकरण के सनावाड़ा गांव का है. जहां दो दिन पहले 28 मार्च को जैसलमेर में एक विडियो वायरल हुआ था. जिसमें हिरण का शिकार कर दो लोग उसके शरीर को ऊंट के गले में टांगकर ले जाते दिख रहे थे. यह वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग पर वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे थे.

मामले को संज्ञान में लेते हुए विभाग ने शनिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. ये आरोपी जैसलमेर के सनावड़ा इलाके से गिरप्तार किए गए हैं. जिन्हें पोकरण स्थित वन विभाग के कार्यालय लाया गया. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

आपको बता दें कि इससे पहले वीडियो सामने आने के बाद ईटीवी भारत ने मामले को प्रमुख से उठाया था. जिसे बाद वन विभाग और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से ट्रोल हो रहा है था. वहीं वन्य जीव प्रेमियों में इस खबर के बाद आक्रोश था. जिसके बाद बढ़ते दबाव के चलते प्रशासन ने मामले में दोनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.

मामले की जानकारी देते हुए सहायक वन सरक्षक बलराम शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर हिरन के शिकार का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो सामने आने के बाद मामले के दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही थी. वे अपने घर से फरार हो गए थे. लेकिन सर्च अभियान के बाद दोनों को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद उन्हें पोकरण स्थित न्यायालय में पेश किया जाएगा. जहां आरोपियो से हथियार बरामद करने को लेकर दो दिन का पीसी रिमांड की मांग की जाएगी.

Last Updated : Mar 31, 2019, 5:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details