राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में ग्राम सेवक चढ़ा ACB के हत्थे, मजदूरों से 5 हजार की रिश्वत लेते दबोचा - Village servant bribe Jaisalmer

जैसलमेर में भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है. जिसमें ग्राम विकास अधिकारी की ओर से मजदूरों के भुगतान के एवज में रिश्वत लेने का प्रयास किया गया. लेकिन ACB की टीम ने उसे रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया.

Village servant bribe Jaisalmer, ग्राम सेवक रिश्वत जैसलमेर
ग्राम सेवक को ACB ने रंगे हाथ पकडा

By

Published : Jul 20, 2020, 7:22 PM IST

जैसलमेर. कोरोना काल के बीच जहां काम धंधे पूरी तरह से ठप पड़े हैं. ऐसे में देश के मजदूरों को बेरोजगारी से बचाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से चलाई जा रही, मनरेगा योजना के तहत सरहदी जिले जैसलमेर में भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है. जिसमें ग्राम विकास अधिकारी की ओर से मजदूरों के भुगतान के एवज में रिश्वत लेने का प्रयास किया गया. लेकिन ACB की टीम ने उसे रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया.

ग्राम सेवक को ACB ने रंगे हाथ पकड़ा

सीतोडाई ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी बलवंतसिंह की ओर से पंचायत में चल रहे, मनरेगा कार्यों में काम कर रहे मजदूरों के भुगतान को वेरीफाई करने के लिए प्रति मजदूर 100 रुपये के हिसाब से 50 मजदूरों से 5 हजार रुपए की मांग की थी. जिस पर मनरेगा कार्य में लगे जितेन्द्र सिंह, भोपाल सिंह और कालू सिंह की ओर से इस प्रकरण की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को की गई.

शिकायत मिलने के बाद ब्यूरो के उप पुलिस अधीक्षक अनिल पुरोहित ने मामले में तत्परता दिखाते हुए शिकायत की पुष्टि की एवं परिवादियों को रंग लगे नोट देकर ग्राम विकास अधिकारी के जैसलमेर स्थित कार्यालय में भेजा. जहां ACB की टीम ने पहले से ही घेरा लगा रखा था.

पढ़ें-झालावाड़: एसीबी ने 7 हजार की रिश्वत लेते लाइनमैन को पकड़ा

रिश्वत राशि दिए जाने का इशारा मिलते ही टीम ने तुरंत आरोपी बलवंत सिंह को हिरासत में ले लिया और उसकी जेब से रिश्वत राशि भी बरामद की और आरोपी के हाथ धुलवाए गए जिन पर नोटों का रंग लगा हुआ था. ब्यूरो की टीम आरोपी को पकड़कर जैसलमेर स्थित ACB कार्यालय लाई है. जिसे अब ACB न्यायालय जोधपुर में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details