राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः 10 हजार की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी को एसीबी ने दबोचा

प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत आवास की किस्त जारी करने के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगने वाले ग्राम विकास अधिकारी पर एसीबी ने कार्रवाई की है. एसीबी ने ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.

ACB action on bribery, जैसलमेर न्यूज
10 हजार की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी को एसीबी ने दबोचा

By

Published : Jan 7, 2020, 6:15 PM IST

जैसलमेर.एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ग्राम विकास अधिकारी एक ग्रामीण से प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत आवास की किस्त जारी करने के बदले रिश्वत मांग रहा था.

10 हजार की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी को एसीबी ने दबोचा

जानकारी के अनुसार पंचायत समिति सम के अधीन आने वाली ग्राम पंचायत बेरसियाला के काढ़ा गांव के रहने वाले खेतसिंह ने एसीबी में परिवाद दर्ज कराया था कि उनकी ग्राम पंचायत का ग्राम विकास अधिकारी राजीव कुमार सिंह उनके प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत आवास की किस्त जारी करने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है. जिस पर परिवादी की शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी उपाधीक्षक अनिल पुरोहित के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- अजमेर: केकड़ी भाजपा मण्डल अध्यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

ट्रैक कार्रवाई में परिवादी को 10 हजार के नोटों पर रंग लगा कर दिया गया था. जिसे परिवादी द्वारा तय समय पर ग्राम विकास अधिकारी को पंचायत समिति सम के बाहर रिश्वत के रूप में दी गई. इशारा पाते ही एसीबी टीम ने आरोपी राजीव कुमार सिंह को धर दबोचा और उसके जैकेट की जेब से 10 हजार रुपए बरामद किए. कार्रवाई के बाद एसीबी टीम आरोपी ग्राम विकास अधिकारी को जैसलमेर एसीबी कार्यालय ले आई. जहां पर आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आरोपी को जोधपुर स्थित एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details