पोकरण (जैसलमेर).जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पोकरण शहर में दूसरे राज्य से लौटा एक प्रवासी कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कोरोना पॉजिटिव युवक दो दिन पहले ही बाहरी राज्य से लौटा है.
जानकारी के अनुसार युवक गुजरात के सूरत में व्यापार करता है. दो दिन पहले वह सूरत से लौटकर आया और जोधपुर में कोरोना जांच करवाई थी. उसके बाद पोकरण अपने घर आ गया था. जिसके बाद गुरुवार को उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिससे पोकरण कस्बे में हड़कंप मच गया. हालांकि युवक घर आने के बाद पूरी तरह क्वॉरेंटाइन था. लेकिन पॉजिटिव होने की जानकारी पर आसपास के लोगों में भय है.