राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिरण के बच्चे की मां बनीं माया...सात साल किया लालन पालन, फिर कर दिया वन विभाग के सुपुर्द - पोकरण की ताजा हिंदी खबरें

जैसलमेर के पोकरण में वन्य जीवों के प्रति प्रेम की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली है. यहां एक मुस्लिम परिवार ने हिरण के बच्चे को आवारा जानवरों से बचाकर 7 महीने तक उसकी देखभाल की. महिला हिरण के बच्चे को घर ले आई और दिन रात उसकी सेवा की. उसे अपने बच्चे की तरह बोतल से दूध पिलाया और पालपोस कर बड़ा किया. लेकिन वन्य जीव होने के नाते अब महिला ने हिरण के बच्चे को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है.

जैसलमेर की ताजा हिंदी खबरें,हिरण का बच्चा,  Pokaran's latest Hindi news
हिरण के बच्चे का किया पालन पोषण

By

Published : Dec 22, 2020, 10:28 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).जिल के केरालिया गांव निवासी एक मुस्लिम परिवार ने एक अनूठी मिसाल पेश की है. केरालिया गांव निवासी नूरे खान की पत्नी माया ने हिरण के बच्चे को 7 महीने तक गाय का दूध पिला कर अपने बच्चे की तरह लालन पोषण कर जिंदा रखा.

केरालिया गांव के पास करीब सात माह पहले एक मादा हिरण ने एक बच्चे को जन्म दिया था. जन्म देने के कुछ दिन बाद मादा हिरण को आवारा श्वानों ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. जिस पर माया हिरण के बच्चे को बचाने के लिए अपने घर पर लेकर आई और हिरण के बच्चे को अपने बच्चे की तरह पालन पोषण कर गाय का दूध पिलाना शुरू किया.

हिरण के बच्चे को पाल कर किया बड़ा, अब किया वनविभाग को सुपुर्द

बता दें कि हिरण का बच्चा अब सात माह का हो चुका हैं और अब तंदुरूस्त होकर चहल कदमी करने लगा है. माया के परिवार ने हिरण बच्चे को "डोन" नाम भी दिया है. समय-समय पर दूध-पानी देने वाले परिवारजनों से हिरण के बच्चे को इतना लगाव हो गया है कि पूरे दिन वो परिवार के इर्द-गिर्द ही रहने लगा है. थोड़ा दूर चले जाने पर जैसे ही परिवार के सदस्य उसको नाम से पुकारते हैं तो वह दौड़ते हुए उनके पास आ जाता है. ये किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं है.

इंसान और जानवरों के बीच पारिवारिक रिश्ते की ये बात इसलिए भी खास है कि वन्य प्राणियों में हिरण एक ऐसा जानवर है जो इंसानों के पास आना तो दूर, आहट सुनते ही भाग जाता हैं, लेकिन जन्म के करीब 5 दिन बाद से ही हिरण के बच्चे से उसकी मां बिछड़ गई. जिसके बाद माया ने उसे पाल कर बड़ा किया है.

पढ़ें-गहलोत सरकार के उठाए कदमों के चलते प्रदेश में कोरोना नियंत्रित है: सालेह मोहम्मद

तंदुरुस्त हो जाने पर वनविभाग को किया सुपुर्द

बॉटल से दूध पिला कर किया बड़ा

माया ने बताया हिरण का बच्चा इतना चंचल है कि कुछ ही दिनों में वो फैमिलियर हो गया और उसका डर खत्म हो गया. बच्चों से लेकर बड़ों तक सबके हाथ से दूध पी लेता है. करीब 7 माह की देखभाल के बाद वो पूर्ण रुप से तंदुरुस्त हो गया है. अब वह घर से बाहर चला जाता है. जिससे उनको आवारा कुत्तों के हमले का डर सता रहा था, इसको देखते हुए उन्होंने वनविभाग कर्मियों को सूचित कर वन्य जीव प्रेमियों की मौजूदगी में हिरण के बच्चे को वन विभाग कर्मियों को सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details