पोकरण (जैसलमेर).जिल के केरालिया गांव निवासी एक मुस्लिम परिवार ने एक अनूठी मिसाल पेश की है. केरालिया गांव निवासी नूरे खान की पत्नी माया ने हिरण के बच्चे को 7 महीने तक गाय का दूध पिला कर अपने बच्चे की तरह लालन पोषण कर जिंदा रखा.
केरालिया गांव के पास करीब सात माह पहले एक मादा हिरण ने एक बच्चे को जन्म दिया था. जन्म देने के कुछ दिन बाद मादा हिरण को आवारा श्वानों ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. जिस पर माया हिरण के बच्चे को बचाने के लिए अपने घर पर लेकर आई और हिरण के बच्चे को अपने बच्चे की तरह पालन पोषण कर गाय का दूध पिलाना शुरू किया.
बता दें कि हिरण का बच्चा अब सात माह का हो चुका हैं और अब तंदुरूस्त होकर चहल कदमी करने लगा है. माया के परिवार ने हिरण बच्चे को "डोन" नाम भी दिया है. समय-समय पर दूध-पानी देने वाले परिवारजनों से हिरण के बच्चे को इतना लगाव हो गया है कि पूरे दिन वो परिवार के इर्द-गिर्द ही रहने लगा है. थोड़ा दूर चले जाने पर जैसे ही परिवार के सदस्य उसको नाम से पुकारते हैं तो वह दौड़ते हुए उनके पास आ जाता है. ये किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं है.