पोकरण (जैसलमेर).जिले के पोकरण थाना क्षेत्र के बड़ली में टांके में डूबने से एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई है. टांके में पड़े शव को देखकर लोगों में सनसनी फैल गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
टांके में डूबने से एक युवक की मौत पोकरण थाना सुरेंद्र कुमार प्रजापति मय जाप्ता घटना स्थल पर पहुंचे. मौका मुआयना करने के बाद शव को बाहर निकाला और शव को अपने कब्जे में लिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोकरण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
पढ़ें-दिल्ली में तैनात RAC जवान कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन पहले लौटा था कोटा
थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार प्रजापति ने बताया कि मृतक अमृतराम (45) पुत्र सिधाराम मेघवाल बड़ली निवासी, जयपुर पीतल फैक्ट्री में मजदूर के रूप में काम करता था. लॉकडाउन के कारण एक माह पहले गांव आया था. जिसके बाद शनिवार अल सुबह उसका शव पानी के टांके में तैरता हुआ मिला.
साथ ही बताया कि सूचना पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंची और शव को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलवाया गया. वहीं अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. मृतक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है या फिर ये हादसा है. इन सब बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.