राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: ऊंट से टकराई बाइक...1 बच्चे की मौत, 2 घायल - जैसलमेर हिन्दी न्यूज़

जैसलमेर जिले के पोकरण में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर रामदेवरा से फलोदी जाने वाले मार्ग पर एक बाइक ऊंट से टकरा गई. जिससे एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए.

Jaisalmer news, jaisalmer hindi news
ऊंट से टकराई बाइक

By

Published : Oct 13, 2020, 1:06 PM IST

पोकरण (जैसलेमर).जिले के पोकरण में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर रामदेवरा से फलोदी जाने वाले मार्ग पर एक बाइक ऊंट से टकरा गई. जिससे एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए.

बताया जा रहा कि भीलवाड़ा निवासी गोपाल (25) नोजी (40) और उसका पुत्र मुकेश (10) रामदेवरा दर्शन करने के लिए आ रहे थे. इस दौरान सीमा बोट के पास अचानक सड़क पर ऊंट के आ जाने से बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और तीनों लोग गिरकर घायल हो गये.

यह भी पढ़ेंःबड़ी खबरः सीकर में पत्थरों से मारकर बुजुर्ग की हत्या

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तीनों को एम्बुलेंस की सहायता से पोकरण अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल महिला और पुरुष को जोधपुर रेफर कर दिया. सूचना पर हेड कांस्टेबल नारायण सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details