जैसलमेर.जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और सभी राजनीतिक दल और अधिक सतर्क हो गए हैं. वहीं आगामी दिनों में कोरोना के और अधिक मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए पूर्व तैयारियों को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे है.
एयरफोर्स स्टेशन स्थित हॉस्पिटल में बनेगा 30 से 35 बेड का कोविड सेंटर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि जहां अब तक राजकीय चिकित्सालय में 140 बेड्स के कोविड वार्ड बनाए गए हैं, वहीं अस्पताल के सामने स्थित राजकीय अमर शहीद सागरमल गोपा स्कूल को भी कोविड केयर सेंटर कम हॉस्पिटल बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. जिसके तहत वहां लगभग 70 बेड लगाए जा रहे हैं, जहां पर ऑक्सीजन सहित सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी.
जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि हाल ही में उन्होंने वायुसेना स्टेशन का दौरा कर वहां के अधिकारियों से चर्चा कर एयरफोर्स स्टेशन स्थित हॉस्पिटल में भी 30 से 35 बेड का कोविड सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है जिसे जल्द ही एयरफोर्स की ओर से स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह आगामी कुछ दिनों में जैसलमेर शहर में लगभग 100 बेड्स की व्यवस्था कर दी जाएगी. वहीं जिला परिषद सदस्य और समाजसेवी हरीश धनदेव भी राजकीय विद्यालय में बनाए जाने वाले कोविड केयर सेंटर के प्रत्येक कार्य को बारीकी से देख रहे हैं.
पढ़ें-जोधपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन को ब्लैक मार्केट में बेचने के आरोप में नर्सिंगकर्मी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि स्कूल के 12 कमरों में लगभग 70 बेड लगाए जाएंगे जिनमें ऑक्सीजन सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी, साथ ही साफ-सफाई को लेकर इन कमरों में रंग-रोगन के साथ आवश्यक इलेक्ट्रिक फिटिंग भी करवाई जा रही है. ऐसे में प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ-साथ अब राजनेता भी आगे आ रहे हैं और सभी के साझा प्रयासों के चलते जैसलमेर जिले में जल्द ही कोरोना संक्रमण को रोकने एवं उसके उपचार के लिए यहां के वाशिंदों को जल्द बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी.