पोकरण (जैसलमेर). रामदेवरा थाने में 95 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज हुआ है. रामदेवरा थानाधिकारी विशन सिंह ने बताया कि रामदेवरा निवासी सुखदेव खत्री ने रिपोर्ट दर्ज करवाई.
पढ़ेंःकांकरी-डूंगरी उपद्रव भड़काने का मामला, मुख्य आरोपी बीटीपी नेता देवेंद्र कटारा गिरफ्तार
जिसके अनुसार मुकेश भाई और दिलीप भाई निवासी सूरत ने उसको बताया कि फाइनेंस का काम है और लोन अमाउंट का 10 प्रतिशत आपको पहले जमा करवाना पड़ेगा. 10 प्रतिशत जमा करवाने के बाद 15 दिन में पेमेंट दे देंगे. पीड़ित उनकी बातों में आ गया. जिसके बाद मुकेश और दिलीप ने बोला कि तीन दिन में लोन का पेमेंट दे देंगे. इस दौरान उसने अलग-अलग तारीखों पर किश्त में पूरे 95 लाख रुपए ठगों के खाते में जमा करवाए.