राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संग्राम सिंह की ढाणी में 9 दिन से चल रहा धरना हुआ समाप्त - श्री श्री 1008 स्वामी प्रताप पूरी महाराज

जैसलमेर के पोकरण में 9 दिन पहले एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया था. जिसके बाद मृतक के परिजन लगातार धरने पर बैठे थे. वहीं, बुधवार को श्री श्री 1008 स्वामी प्रताप पूरी महाराज ने कम्पनी और ग्रामीणों के बीच समझौता करवाया और मामले को शांत करवाया.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Sri Sri 1008 Swami Pratap Puri Maharaj
संग्राम सिंह की ढाणी में 9 दिन से चल रहा धरना हुआ समाप्त

By

Published : Feb 17, 2021, 10:29 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).संग्राम सिह की ढाणी में 9 दिन से चल रहे धरने को श्री श्री 1008 स्वामी प्रताप पूरी महाराज ने कम्पनी और ग्रामीणों के बीच समझौता करवाया. कुछ दिन पहले बेतिना निवासी सेवा निवर्त गुमान सिंह भाटी बेतिना गांव में बस से उतर कर घर की तरफ जा रहे थे, तब भेसड़ा की तरफ से बन्द एक कपंनी की गाड़ी ने रॉंग साइड से आकर टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी.

इसके बाद कम्पनी ने परिवार जनों और ग्रामीणों से ढ़ंग कोई बात नहीं की, जिससे ग्रामीण भड़क गए 9 दिन तक 500 से 600 लोग कम्पनी के गेट पर धरने पर बैठ गए.

वहीं, बुधवार को जिला प्रमुख प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शारदा, पूर्व विधायक शैतान सिह राठौड़, फल सूंडभाजपा मंडल अध्यक्ष मदन सिंह जोधा ने परिवार जनों से मिलकर जल्द ही इस मामले को निपटाने की बात कही और फिर इन सब ने केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिह शेखावत और श्री श्री 1008 स्वामी प्रताप पूरी जी महाराज से बात की.

पढ़ें-24 से 27 फरवरी तक मरु महोत्सव का आयोजन, अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने की महोत्सव में शिरकत करने की अपील

इसके बात महाराज जी ने कम्पनी के उच्चाधिकारियों और प्रशासन से बात कर बुधवार को मामले को निपटा दिया. वहीं, कंपनी ने मतृक के परिजनों के साथ समझौता किया और 8 लाख रुपए और एक गाड़ी कम्पनी में लगवाएंगे और परिवार के एक व्यक्ति को कम्पनी में नौकरी देने के लिए कम्पनी ने हा भरी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details