राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: 9 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ होकर लौटे अपने घर - jaisalmer news

देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं, जैसलमेर में 9 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. जिसके बाद सभी निगेटिव आए लोगों को उनके घरों के लिए रवाना किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सभी नेगेटिव हुए लोगों को स्वस्थ होने पर शुभकामनाएं भी दी.

राजस्थान की खबर, jaisalmer news
जैसलमेर में 9 कोरोना मरीज हुए ठीक

By

Published : May 29, 2020, 4:58 PM IST

जैसलमेर. जिले के विभिन्न क्षेत्रों के कोरोना संक्रमितों में से माहेश्वरी हॉस्पिटल स्थित कोविड केयर सेंटर में इलाज के बाद निगेटिव होने पर 9 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर उन्हें अपने घरों के लिए रवाना किया गया. वहीं, जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हुए लोगों से बातचीत की और स्वस्थ होने पर शुभकामनाएं देते हुए घर पहुंचने के बाद चिकित्साधिकारियों की ओर से दिए गए निर्देशों का पूरी तरह पालन करने की हिदायत दी.

जिला कलेक्टर ने स्वस्थ होकर अपने परिवार के साथ घर लौट रही नन्हीं बच्ची को चॉकलेट दी और स्नेह जताया. सभी उपस्थित लोगों ने माहेश्वरी हॉस्पिटल से कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर घर लौट रहे व्यक्तियों को फूलमाला पहनाई और करतल ध्वनि से विदा किया.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने बताया कि जिन 9 लोगों के निगेटिव आने पर स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है उनमें सिपला और कनोई के 3-3, मोहनगढ़ के 2 और रामा गांव का एक संक्रमित शामिल है. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने स्वस्थ हुए लोगों को आयुर्वेद विभाग की ओर से दिए गए औषधियों के पैकेट वितरित किए.

पढ़ें-जैसलमेर: भीषण गर्मी में भी Corona Warriors पीपीई कीट पहनकर कर रहे इलाज

इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, चिकित्सा विभागीय जिला प्रभारी डॉ. देवेन्द्र सौंधी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर, डॉ. रेवताराम पंवार, प्रभारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामनरेश शर्मा, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. चम्पा सोलंकी, डॉ. कविता मीणा, डॉ. गोपेश सागर, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी बलवीर तिवारी, वरिष्ठ अध्यापक पद्मसिंह राठौड़, मेल नर्स राजू चौधरी आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details