जैसलमेर. प्रदेश में बढ़ती कोविड-19 की दूसरी लहर की गंभीरता को देखते हुए जैसलमेर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. हर स्तर पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार की व्यवस्था के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने शनिवार 17 अप्रैल को जवाहर चिकित्सालय का निरीक्षण किया और वर्तमान में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए 40 डेडीकेटेड बेड की व्यवस्था की गई है उसे बढ़ाकर 80 बेड की व्यवस्था सोमवार तक करने के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर मोदी इस संबंध में वर्तमान में चल रहे सर्जिकल और ऑर्थोपेडिक वार्ड में जहां पर लगभग 50 डेडीकेटेड बेड कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के लिए की जानी है उसको सोमवार तक तैयार कर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
उन्होंने मौके पर इन वार्डों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि त्वरित कार्रवाई कर इस डेडीकेटेड वार्ड का संचालन सोमवार तक प्रारंभ कर दें, ताकि कोरोना मरीजों के उपचार की समुचित व्यवस्था की जा सके.
जिला कलेक्टर ने वर्तमान में चल रहे सर्जिकल और ऑर्थोपेडिक वार्ड जो ट्रॉमा सेंटर में स्थानांतरित होगा वहां की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को इसे रविवार तक शिफ्ट करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट चालू होने से मरीजों को उनके बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी, अब ऑक्सीजन सिलेंडर बेड पर लाने की आवश्यकता नहीं रहेगी.
पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 9046 नए मामले, 37 मरीजों की मौत
जिला कलेक्टर मोदी ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि 65 ऑक्सीजन सिलेंडर बाड़मेर से भरवा कर तत्काल मंगवा लें और इसको स्टैंडबाई रखें ताकि जरूरत पड़ने पर इनका भी उपयोग लिया जा सके. इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.जे.आर. पंवार ने बताया कि वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के लिए कॉटेज वार्ड में 24 डेडीकेटेड बेड की व्यवस्था है और कोरोना की दूसरी लहर की गंभीरता को देखते हुए लगभग 60 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था कोरोना मरीजों के उपचार के लिए कर दी जाएगी और मरीजों को डेडीकेटेड वार्ड में उपचार मिलेगा और अन्य लोगों में संक्रमण भी नहीं फैलेगा. निरीक्षण के दौरान जिला कोविड प्रभारी अनुराग भार्गव, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.आर. पवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, नगर परिषद के आयुक्त शशिकांत शर्मा उपस्थित रहे.