राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: पोकरण में एक ही दिन में सामने आए 8 नए Corona Positive, 5 दिनों में आंकड़ा पहुंचा 27 पर

जैसलमेर के पोकरण में 5 दिनों के भीतर 27 मामले सामने आए हैं. शुक्रवार सुबह 8 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद सभी को जोधपुर भेज दिया गया है. कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है.

Corona positive in Pokaran, पोकरण न्यूज
पोकरण में 8 और कोरोना पॉजिटिव मिले

By

Published : Apr 10, 2020, 7:28 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). शहर में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पोकरण शहर में 5 दिनों में 27 कोरोना संक्रमित लोग सामने आने के बाद शहर में हड़कंप सा मच गया है.

पोकरण में 8 और कोरोना पॉजिटिव मिले

वहीं शुक्रवार सुबह 8 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट मिलने के बाद से सभी को 108 एंबुलेंस के जरिए पोकरण से जोधपुर भेजा गया. ये सभी शहर की एक होटल में बने अस्थाई आइसोलेशन वार्ड में रुके हुए थे. वहीं ये सभी वार्ड संख्या 1, 7, 8 के निवासी बताए जा रहे हैं. साथ ही कोरोना का संक्रमण गांव की तरफ फैलने के भी संकेत मिल रहे हैं.

पढ़ें-बिजली, पानी की तरह स्कूल की फीस स्थगित करना है छलावा: किरोड़ी लाल मीणा

सभी कोरोना संक्रमित तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में आए और उसके बाद से पोकरण शहर में कोरोना का क्रम लगातार जारी है. जानकारी के अनुसार तबलीगी जमात के 14 लोग पोकरण में 19 से 23 मार्च तक शहर सहित आसपास के क्षेत्र में घूमे. वहीं तबलीगी जमात के लोगों को एक एंबुलेंस के जरिए पीपाड़ बीकानेर छोड़ा गया.

1 अप्रैल के बाद प्रशासन को जानकारी मिली कि पोकरण शहर में तबलीगी जमात के 14 लोग आए थे. उसके बाद प्रशासन सख्त हुआ और वार्ड नंबर 1, 7, 8 के लोगों की लगातार स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद एक के बाद एक मामले उजागर होते गए और 3 दिनों में 27 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. वहीं सभी कोरोना वायरस संक्रमितों को पोकरण से जोधपुर भिजवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details